राजकुमार साह के रिपोर्ट मेराल से
मेराल प्रखंड में मेराल समाजसेवी मिथिलेश कुमार देव ने आज मेराल में पत्रकार वार्ता कर स्थानीय रेलवे लाइन से गंभीर समस्या व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनता का चिर परिचित मांग है| जो राजनीतिक व सामाजिक विवादों में पढ़ा रहा है| उन्होंने कहा कि मेराल भवनाथपुर रेलवे लाइन जो भारत सरकार के उपक्रम से बनाया गया था जो और वो अरब रुपए लागत से बना है| आज बेकार साबित हो रहा है इसे मरम्मत कर यात्री ट्रेन का परिचालन कराए जाने से भवनाथपुर, कांडी, मझिआंव, मेराल प्रखंड के लाखों लोगों के इसे यात्री सुविधा मिलेगी जिसे आम गरीब गुरबा लाभान्वित होंगे| उन्होंने कहा कि इसके लिए हुए आगामी 10 अक्टूबर को मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर डीआरएम धनबाद एवं रेलवे मंत्री स्थानीय सांसद पलामू स्थानीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन सभी को इस संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे| श्री देव ने कहा कि यह पुनीत कार्य जनहित में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के विकास कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने भी यह कार्य करने की ठानी है| अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो रेलवे लाइन ट्रेन बाधित करने सहित अन्य आंदोलन चरणबद्ध प्रजातांत्रिक ढंग से करेंगे पत्रकार वार्ता में शामिल उमेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, विनोद कुमार जयसवाल, दुख दमन ठाकुर, राम विजय सिंह, मलूका सिंह, अवध किशोर सिंह, मोहम्मद वाजूदिन अंसारी, उदय सिंह, मुखिया मनदीप सिंह, रविंद्र चौधरी सहित दर्जनों लोगो ने उपस्थित थे|
411 total views, 1 views today