केतार प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पूजा पंडालों में शुक्रवार को सप्तमी तिथि को मां का पट खुलने के साथ ही पूजा पंडालों में दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों के जय माता दी, सच्चे दरबार की के जयकारे से पूजा पंडाल गुंजायमान हो गया।
नवरात्र के सातवें दिन माँ कालरात्रि के दर्शन के साथ सजा माँ का दरबार केतार प्रखण्ड में पूजा पंडालो में उमड़ी श्रधालुओ की भारी भीड़ के कारण उत्सव का माहौल चरम पर है ।
विदित हो की नवरात्र के सातवे दिन दुर्गा के नव रूपो में माता कालरात्रि की पूजा की जाती है माता का उक्त सरीर विशालकाय व भयानक दिखलाई पड़ता है माता के हाथों में अस्त्र शास्त्र के साथ अपने भक्तो का हर संकटो का हरण करती हैं ।
इस रूप को मानने वाले श्रद्धालुगण मनोजयोग के साथ अनुष्ठान कर माता को प्रसन्न करते हैं इस रूप में माँ कालरात्रि अपने भक्तों पर अपार श्रद्धा की बारिस करती हैं उनके हर मनोकामना को पूर्ण करने वाली होती हैं ।
पूरे केतार प्रखण्ड में माता का पूजापाठ व हवन पूजन होने से चारों तरफ भक्ति का वातावरण देखा जा रहा है ।
पूजा पंडालो में पट खुलने के बाद मेले का रूप धारण कर लिया है माता के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो रहा है । केतार प्रखंड के समस्त पूजा पंडालों में चल रहे नवरात्रि पूजा के सातवें दिन जयजयकार होने से समस्त वातावरण में धूप दीप जलाने से खुसबू उमड़ रहा है ।
355 total views, 1 views today