Read Time:1 Minute, 11 Second
केतार प्रखंड के नावाडीह निवासी कलावती कुंवर ने रविवार को केतार थाना में आवेदन देकर अपना बड़ा पुत्र नीरज सिंह उम्र 40 वर्ष को गुमशुदगी होने का सनहा दर्ज कराई।एवं अपने पुत्र को ढूंढने की गुहार लगाई।उन्होंने ने बताई की मेरा पुत्र नीरज 30 – 09-2022 को लगभग 10 बजे के आसपास घर से ये कहकर निकला की मैं भवनाथपुर जा रहा कपड़ा बदलने।उसके बाद से आज तक घर नही लौटा।मैं अपने हित नात सभी जगह पर पता कर लिया।फिर भी कही पता नही चल पा रहा है।और उसका मोबाइल फोन लगातार बंद बता रहा है। मैं अपने स्तर से हर जगह ढूढ़ने का भरपूर कोशिश किया।लेकिन कहि कुछ नहीं पता चल पा रहा है।वही थान प्रभारी से अपने पुत्र को खोजने के लिए गुहार लगाई।वही थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने हर सम्भव ढूंढ़ने का आश्वासन दिया।
695 total views, 1 views today