बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड स्थित अमहर टाड़ी पर , अमहर छाता राज बाबा के पास तथा विद्यालय टोला अमहर से गत सुबह माता दुर्गा के पूजन हेतु निकाली गई भव्य कलश यात्रा। वहीं बिशुनपुरा के लाल चौक पूजा पंडाल के लोगों के द्वारा किया गया बेलपत्र का पूजन।
आपको बताते चलें की आज मां दुर्गा का सप्तमी की पूजन है एवं आज ही के दिन माता की दर्शन केलिए पट भी खुलती है। वहीं दुर्गा पूजा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर धूम-धाम से मनाया जा रहा है और रामायण महाभारत का पाठ भी दिखाया जा रहा है।
वहीं कलश यात्रा में प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, बीडीसी भारदूल चंद्रवंशी, चन्दन कुमार मेहता, रामजबित मेहता, दिवाकर शुक्ला, उमेश चंद्रवंशी, राकेश गुप्ता, विभूति पांडेय, जितेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, सुमंत मेहता, अशोक मेहता, राकेश पाल, श्रवण मेहता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, गणेश पाल एवम हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
378 total views, 1 views today