मंझिआंव के संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा):दो वर्ष बाद मंझिआंव प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पूजा पंडालों में दिखी दुर्गा पूजा की धूम……..मंझिआंव बाज़ार स्थित चंद्रयान और केदारनाथ धाम मंदिर मॉडल पूजा पंडाल रहा आकर्षण का केंद्र।
मंझिआंव(गढ़वा): मंझिआंव प्रखंड मां दुर्गा के उत्सव में डूब गया है।चारों ओर हर्ष उत्साह और उमंग का माहौल बना है।मां दुर्गा के मधुर गीतों से पूरा वातावरण गूंज रहा है।शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की आराधना और दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ रही है।माता दुर्गा के भक्तजनों ने उपवास रखकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। वहीं
अलग अलग सम्प्रदाय के लोगों के आस्था का अटूट मिलाप पूजा पंडालों पर देखने को मिला. श्रद्धालू कभी हाथ जोड़ मां का नमन करते तो कभी अपलक मां की प्रतिमा निहारते दिखे।
बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगभग सैकड़ों पूजा पंडाल बने है लेकिन मंझिआंव नगर पंचायत बाज़ार क्षेत्र के अंतर्गत नवदीप संघ के बनाया चंद्रयान मॉडल, यंग स्टार क्लब द्वारा बना केदारनाथ धाम मंदिर मॉडल और शिव शक्ति संघ पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।वहीं अलग अलग पूजा पंडालो में नवरात्र के नवमी हवन यज्ञ के तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया है।पूजा पंडाल में सज्जा के साथ साथ आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी, जो श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। पूजा पंडालों के बाहर मेले का दृश्य है।कहीं खिलौने की तो कहीं मिठाईयों व गुपचुप की दुकानें सजी हुई हैं।
वहीं गायत्री शक्तिपीठ मंझिआंव में गायत्री परिवार के अनुयायियों के द्वारा 24000 अनुष्ठान के बाद हवन तथा पूर्णाहुति करने के बाद सामूहिक महा प्रसाद ग्रहण तथा पारन किया गया।
318 total views, 1 views today