Read Time:1 Minute, 12 Second
सगमा प्रखण्ड से नूर अंसारी कि रिपोर्ट
सगमा : प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव निवासी लालमन यादव के दो बैल का वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है, कि दो बैलों को चारा चराने के लिए घघरी सरेह में लेकर गए थे। उसी दौरान तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी उसी समय बैल के समीप वज्रपात हो गई, जिससे दो बैल का मौके पर ही मौत हो गई। वही लालमन यादव बाल बाल सुरक्षित बचें। घटना की सूचना पाकर मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा भुक्तभोगी के घर पहुंचकर क्षतिपूर्ति के तहत सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा मंडल संयोजक पारसनाथ यादव, प्यारी यादव, दया गुप्ता, विनय विश्वकर्मा, मनमोहन विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
550 total views, 1 views today