
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा प्रखंड स्थित लाल चौक पर ड्रामा सीरियल का उदघाटन बीएसएफ जवान विकाश कुमार चंद्रवंशी एवं विशुनपुरा पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया। नाट्यकला में *मौत का झूला* कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। आपको बताते चले कि कोरोना काल के बाद इस तरह का कार्यक्रम विशुनपुरा पंचायत में हो रहा है। जिससे ग्रामीण जनताओ में इस तरह के ड्रामा को लेकर खुशी का माहौल रहा।मुख्यअतिथि प्रमिला देवी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दशहरा पर्व हिंदुओ का एक प्रमुख त्योहार है। इसी दिन भगवान राम ने रावण को वध किया था। इस नाट्यकला का शुरुआत *सजा दो घर को गुलशन से, मेरे सरकार आए हैं* कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद दर्शकों के बीच नाट्य कला प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, सचिव राकेश कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ प्रवीण यादव, समाजसेवी बलराम पासवान, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, रमेश दास,दिनेश शर्मा, संजय प्रसाद गुप्ता, सुमंत मेहता इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
