खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
*खरौंधी ( गढ़वा):* खरौंधी प्रखंड के विभिन्न गांवों चौरिया,अरंगी,गटियारवा,कुपा,तोरेलावा,सिसरी,राजी,करिवाडिह,हुसरु,भागिडिह ,बैतरी,बैतरा,आदि गांवों में शारदीय नवरात्रि के नवमी के अवसर पर मंगलवार को महानवमी के पूजन हवन के बाद समापन हो गया। महानवमी के मौके पर विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों एवं अपने घरों में कलश रखकर 9 दिनों तक पूजन करने वाले श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूप विधिवत पूजन-हवन किया। पूजा हवन के बाद कुंवारी कन्याओं का पाव पूजन किया गया। मां दुर्गा के नौ दिनों तक व्रत रखने वाले भक्तों ने कुंवारी कन्याओं को विधिवत श्रृंगार के बाद उन्हें भोजन कराया और दक्षिणा देकर पाव पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह धार्मिक कार्य कही – कहीं मंदिरों में सामूहिक रूप से तो कहीं – कहीं निजी आवासों पर भी संपन्न कराया गया। पूजा पंडालों,मंदिरों और घरों में भी कन्या पूजन व हवन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वही इस मौके पर चौधरी राज कुमार निराला, मंदीप साह, शंकर प्रसाद गुप्ता, , मनोज चौधरी, धनंजय चौधरी, जगन्नाथ चौधरी, प्रेमचंद ठाकुर, धनंजय चौधरी, धनवंत प्रसाद गुप्ता, नंदू प्रसाद गुप्ता,प्रेमजित पासवान,मदन बैठा,प्रदुमन गुप्ता, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
461 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…