अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-बीआरसी रमना के प्रांगण में शनिवार को समग्र शिक्षा के तहत 3-18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चो के लिए जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीईईओ विजय पांडेय एवं बीपीओ सुनीता कुजूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया। शिविर के दौरान भुवनेश्वर से आयी चिकित्सको की टीम ने रमना एवं विशुनपुरा प्रखण्ड के 50 दिव्यांग बच्चों की जांच की। साथ ही पूर्व से चयनित 31 बच्चो के बीच ट्राई साइकल,व्हील चेयर,ब्रेल कीट, वैशाखी और हेयरिंग ऐड सहित अन्य उपकरण का वितरण किया गया। मौके पर डॉ कौशलेश साहू,डॉ राकेश पटनायक,डॉ गुलशन कुमार,रिसोर्स शिक्षक उपेंद्र कुमार,सुनील शुक्ल,राजेश्वर चौधरी,संजय मौर्य,आशिक अंसारी,प्रमोद यादव,,दिवाकर सिंह,मुकेश कुमार,गणेश चंद्रवंशी,वीरेंद्र पाल,मिथिलेश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

Read Time:1 Minute, 28 Second