भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र केशरी की रिपोर्ट
![](https://garhwadrishti.in/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221018-WA0037.jpg)
भंडरिया प्रखंड के करचाली रेघवा नदी में पुल निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है । ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग की जा रही है । कम मात्रा में सीमेंट डाली जा रही है ।ग्रामीणों ने बताया कई करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है । परन्तु पुल की देखरेख करने के लिए विभाग के कोई पदाधिकारी या इंजीनियर नहीं रहते हैं । ठेकेदार द्वारा मनमानी रूप से काम किया जा रहा है। रविवार को करचाली गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने काम करा रहे मुंशी से पूछताछ की और घटिया काम बता कर काम को रोक दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण की न्यू में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। कम मात्रा के में सीमेंट डाली जा रही है।पुल की न्यू कम खोदी गई है। इतने बड़े पुल निर्माण के न्यू में ही घटिया सामग्री लगाया जाएगा , तो पुल कमजोर होगा। लोगों ने मुंशी को भी फटकार लगाई । ढ़लाई के लिए चलाए जा रहे मिक्सर मशीन को बंद करा दिया। गांव के लोगों ने कहा की प्राक्कलन के मुताबिक विभाग के इंजीनियर की देखरेख में काम कराएं, नहीं तो काम बंद रहेगा। इस मौके पर छोटनलाल टोप्पो, वाजुदीन अंसारी, कयूम अंसारी, खलील अंसारी ,शाहिद अंसारी, नवल किशोर उपाध्याय ,कुतुबुद्दीन अंसारी, सिराज अंसारी ,कमरे आलम, नूरुल ऐन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
254 total views, 1 views today