विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मी चंद्रवंशी डिग्री महिला कॉलेज, रेहला में स्वच्छता एवं सतत विकास को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एल सी डी एम सी कॉलेज के तत्वाधान में तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला का आरंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नूतन रानी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यशाला में एमजीएनसीआरई, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पलामू जिला एसोसिएट प्रवीण सिंह कुशवाहा ने स्वच्छता एवं उद्यमिता के सतत विकास पर प्रतिभागियों को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किए। श्री कुशवाहा ने सौर ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण, कौशल विकास सहित जल संरक्षण आदि विषयों पर प्रतिभागियों को घर समुदाय एवं महाविद्यालय में जागरूकता फैलाने एवं अमल करने पर बल दिया।
इस कार्यशाला के संयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती नीलम केसरी तथा श्रीमती अंजना दुबे द्वारा स्वच्छ महाविद्यालय परिसर एवं विद्यार्थियों की उद्यमिता विकास पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यशाला का समापन श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
इस कार्यशाला में श्री अरुण कुमार सिंह तथा महाविद्यालय के सभी व्याख्यातागण सहित छात्राएं उपस्थित थी।
430 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…