खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): खरौंधी वोटर्स पार्टी इंटरनैशनल
के प्रदेश सचिव सह पूर्व विधायक प्रत्यासी 81 भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के लवकुश प्रजापति ने
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में *मेराल ग्राम से भवनाथपुर होते हुये उत्तर प्रदेश चोपन स्टेशन रेल लाइन* को जोड़ने के लिए मुख्य्मंत्री के नाम से मांग पत्र खरौंधी बीडीओ गणेश महतो को सौंपा। *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम* का उदघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों से लगभग हजारों आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया।
जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, मनरेगा , स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि,बिजली सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाये गये।
वहीं पर कार्यक्रम में वोटर्स पार्टी इंटरनैशनल के प्रदेश सचिव सह 81 भावनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी लवकुश प्रजापति ने खरौंधी बीडीओ को मांग पत्र सौंपा है उन्होंने मांग पत्र में लिखा है की गढ़वा रोड से
से चोपन रेल खंड मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन से बोकारो स्टील माइंस भवनाथपुर तक वर्षो से रेल लाइन आया हुआ है, इस रेल लाईन को उत्तर प्रदेश चोपन रेलवे स्टेशन तक *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम* के माध्यम से जोड़ दिया जायेगा तो गढ़वा जिला अंतर्गत प्रखण्ड विशुनपुरा,बरडीहा, कांडी, केतार,भवनाथपुर ,खरौंधी प्रखण्ड के लगभग 4से 5 लाख की आबादी रेल यात्रा करने के लिए 50से 60 किलोमीटर दूरी जाना पड़ता है इस कार्य से लोगो को सुविधा मिल जायेगी।
साथ – साथ यूपी कोन ,कोटा, तेलगुड़वा की भी जनता को रेल यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो जाएगा।मौके पर बिसुत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक , उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य,संसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान,विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास,पंचायत मुखिया मंजू देवी,पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी सहित काफी संख्या में कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
288 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…