खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत सिसरी पंचायत में दिवाली पर्व की शुभ अवसर पर मां भगवती नव युवा क्लब सिसरी के द्वारा देवी जागरण कार्यक्रम रखा गया है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार और सिसरी पंचायत के मुखिया पति उदय अलबेला और खरौंधी प्रखंड के उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य ने संयुक्त रूप से इस कार्यकम को शुभारम्भ किया, साथ ही थाना प्रभारी अभय कुमार ने देवी जागरण प्रोगाम को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्रामीणों से अपील किया की इस प्रोग्रमा में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का असमाजिक तत्वों का प्रयोग नहीं करें साथ ही कहा की यह प्रोग्राम लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर किया जा रहा है तो बहुत ही खुशी की बात है और यह प्रोग्राम सभी लोग आपस में मिलकर मनाएं क्योंकि यह जिम्मेवारी सभी लोगों का है, साथ ही इस प्रोग्राम में कोई भी लोग आपस में नहीं उलझे,अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो इस कार्यक्रम के भूलैंथियर को बताए और भूलैंथियर शांती पूर्वक समझा दें , साथ ही सुरक्षा को लेकर कई बाते कहा, वहीं इस प्रोग्राम को चलाने के मुखिया पति उदय अलबेला ने भी मंच को संबोधित करते हुए अपील किया कि आपस में शांतिपूर्ण तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम को आनंद उठाएं एवं संस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनावे।
साथ ही सिसरी पंचायत के मुखिया पति एवं उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य के द्वारा सहयोग राशि भी दिया गया साथ ही मां भगवती नव युवा क्लब के द्वारा थाना प्रभारी अभय कुमार एवं पत्रकार बंधु, जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
215 total views, 3 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…