अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना – उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ प्रखण्ड में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। छठ पर्व को लेकर मड़वनिया के लौंगा नदी स्थित मुख्य छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पूजा समिति की ओर से व्रत धरियो की सुविधा के लिए छठ घाट पर झरना,टेंट एवं प्रकाश की समुचित व्यवश्था की गयी थी। व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नही हो, इसके लिए छठ घाट से लेकर रमना बाजार तक लगभग तीन किलोमीटर तक रास्ते मे भी लाइट और साउंड लगाया गया था। इस दौरान बर्तन व्यवसायी जितेंद्र सोनी एवं सतेंद्र सोनी की ओर से सभी व्रतियों के बीच लगातर छठवा वर्ष फल का वितरण किया गया।वही इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी पप्पू सोनी एवं मुन्ना सोनी की ओर से छठ घाट पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी थी। इस दौरान छठ घाट पर स्थापित की गयी भगवान भाष्कर की भव्य प्रतिमा लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मुख्य छठ घाट पर लगभग पांच हजार व्रतियों ने भगवान भाष्कर को अर्ध्य प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजित भगवती जागरण का उद्घाटन प्रमुख करुणा सोनी,थाना प्रभारी सुधांशु कुमार,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह, रमना मुखिया दुलारी देवी एवं मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा,ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस दौरान कलाकारों ने पूरी रात श्रोताओ को भक्ति रस में गोता लगवाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजित कुमार,संजय गुप्ता,गुड्डू मेहता,रणजीत सोनी,त्रिपुरारी सोनी,अमित प्रकाश,हिटलर ठाकुर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इसके अलावे बगौन्धा स्थित गंगा तालाब छठ घाट पर भी लगभग तीन हजार व्रतियों ने अर्ध्य अर्पित कर छठी मइया से मनवांछित फल की कामना की ।यह भी पूजा समिति की ओर से व्रतियों के लिए झरना,टेंट एवं लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी। वही आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम के सफल अगोजन में सुदर्शन बियार,महेंद्र प्रसाद गुप्ता,सुनील प्रजापति आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इधर जुडवनिया स्थित सुखड़ा शिव मन्दिर के प्रांगण में भी छठ पूजा का आयोजन किया गया।इसके आलावे कोरगा,कबिसा,गम्हरिया,भागोडीह,सिलीदाग आदि गांवों में भी लोक आस्था का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया। इधर पर्व को लेकर छठ घाटो पर स्थानीय पुलिस मुस्तैद नजर आयी।
297 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…