खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत चौरिया में लगे सरदार वल्लभ भाई पटेल कि प्रतिमा पर उनकी जन्म दिन पर भवनाथपुर पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह तथा खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार , जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ,उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, कुर्मी महासभा गढ़वा का जिला संयोजक सह पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी , मुखिया प्रमोद राम, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी एवं अन्य लोग ने संयुक्त रूप लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका जन्म दिन मनाया। तथा कुर्मी महासभा गढ़वा का जिला संयोजक सह पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी के द्वारा मुख्य अतिथि को शौल बुके माला तथा पुलिस जवानों , समाजसेवीयो ,पत्रकारो को बूके ,गमच्छा तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वही लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता और अखंडता को बनाया रखा जो कि लोग विखर रहे थे। उन्हें एक सूत्र में बांधने का काम इसलिए हमलोगो को उनकी बताए हुए रास्ते पर चलने कि जरुरत है। मौके पर रामनाथ मेहता, धनंजय पटेल,मदन पटेल, राजकेश्वर चौधरी, अवधेश चौधरी, प्रमोद पटेल, संतोष प्रसाद गुप्ता (शिक्षिक ), हरिनंदन चौधरी,मनु चौधरी,अंतु पटेल, शिव कुमार चौधरी, रामप्यारी चौधरी,नथुनी चौधरीएवं अन्य लोग उपस्थित थे।
227 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…