
प्रभात खबर के युवा पत्रकार संदीप कुमार के जन्मदिन पर गढ़वा दृष्टि परिवार की ओर से बधाई।

देश के मशहूर समाचार पत्र प्रभात खबर के युवा पत्रकार संदीप कुमार को जन्मदिन पर उनको पूरे गढ़वा जिले से बधाइयां मिल रही है। युवा इमानदार,निडर, पत्रकार संदीप कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं। संदीप कुमार की हम बात करें तो शायद केतार प्रखंड के पत्रकारों में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं। संदीप कुमार गढ़वा जिले के केतार प्रखंड के छोटे से गांव बीजडीह में जन्मे हुए है। वे शुरुआत से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज तर्रार थे।

संदीप कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 20 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने पत्रकारिता को जनसेवा कार्य बनाया। पशु प्रेम पर्यावरण प्रेमी है। उन्होंने अपनी पेनी कलम से पीड़ितों की आवाज को बुलंद किया और न्याय दिलाने का काम किया। संदीप कुमार निष्पक्षता और निडरता से पत्रकारिता की इसलिए केतार प्रखंड नहीं बल्कि पुरे गढ़वा जिले के पत्रकार साथी भी उन्हें पसंद करते हैं और उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं। युवा पत्रकार संदीप कुमार का जन्मदिन पर दैनिक जागरण के पत्रकार गोखुल कुमार,
नवीन मेल सह पब्लिक एप्प के पत्रकार बिट्टू सिंह, दैनिक भास्कर के पत्रकार विकास सिंह, खबर मंत्र के पत्रकार संतोष कुमार, सन्मार्ग के पत्रकार धन्नजय कुमार, आजाद सिपाही के पत्रकार रविकांत वर्मा, गितांश टीवी के पत्रकार अंगद कुमार, सीटी न्यूज के पत्रकार सुरज चंद्रवंशी, प्रभात मंत्र के पत्रकार इम्तेयाज आलम,ग्रीन लाइन के पत्रकार पुरोष्तम कुमार सहित उनके शुभचिंतकों ने जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
