
मंझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार बकरी बाजार एवं कन्या मध्य विद्यालय के समीप आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत कार्यालय पदाधिकारी सुश्री निकिता बाला एवम प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार भास्कर के द्वारा
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभागों से संबंधित नगर पंचायत कार्यालय एवम प्रखंड कार्यालय के कर्मी नंबर वाइज सभी विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर बैठे हुए थे। जिसमें सभी विभागों से संबंधित नगर पंचायत वासियों ने कार्यक्रम में मूलभूत समस्या लेकर पहुंचे, कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थियों ने लिखित आवेदन एवं फार्म के जरिए योजना से लाभान्वित हेतु अपना अपना काग- जात जमा कराया। सभी विभाग के स्टॉल पर बैठे कर्मियों ने लाभार्थी से आवेदन एवं फार्म प्राप्त करने उपरांत लाभार्थियों को रिसीविंग प्राप्त कराया।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बिजली,पानी,सड़क, नल,साफ-सफाई,ऋण, स्वरोजगार,एवम सावित्रीबाई फुले सुकन्या समृद्धि योजना के तहत छात्राएं भी अधिक से अधिक संख्या में अपना अपना आवेदन जमा कराया। वहीं इस सरकार के द्वारा चलाए गए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम क्षेत्र की किशोरी सहित सभी लोगों ने सरकार का आभार जताया।
कार्यक्रम में स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा, अनूप तिवारी, नजीर अमित कुमार पाठक, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार सिंह आदि कई नगर पंचायत एवं प्रखंड कर्मी अपने अपने विभागों से संबंधित स्टॉल पर उपस्थित थे।
महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में संजय कमलापुरी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर एसएन त्रिपाठी एवं कई क्षेत्रीय नेता सहित 200 से 300 लाभार्थियों को हुजूम देखने को मिला।

