अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-एनएच 75 सड़क के बाईपास निर्माण व चौड़ीकरण मे जिन रैयतों और किसानों की जमीन जा रही है उन्हें विधायक भानूप्रताप शाही का साथ मिलने लगा गया है। मड़वनिया पंचायत सचिवालय के सभागार मे मंगलवार को भानूप्रताप शाही ने प्रभावित रैयतो के साथ बैठक कर समस्याओ जाना।रैयतो ने बताया कि बहुत कम मुआबजा पर बाईपास निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है जो गलत है।भानूप्रताप शाही ने रैयतो को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं। आपके ऊपर कोई अन्याय नहीं कर पाएगा।बिना उचित मुआवजा दिलाए एक ईंच जमीन का अधिग्रहण नही होने दिया जाएगा।इस लड़ाई में हम आपके साथ खड़े हैं।मौके पर प्रमुख करुणा,सीओ सतीश कुमार सिन्हा,मुखिया स्वीटी वर्मा,अजय सिंह,लक्षमन राम,जितेन्द्र कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,सत्येद्र कुमार सिंह,बलजीत कुमार सोनी सहीत कई लोग मौजूद थे
Read Time:1 Minute, 30 Second
