सगमा प्रखंड से नूर अंसारी की रिपोर्ट
सगमा गढवा डीसी रमेश गोलप ने सगमा प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने सर्वप्रथम प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। जिसमें बीडीओ द्वारा उपस्थिति पंजी को पिछले अगस्त माह से लेकर नवम्बर माह तक एक बार भी जांच पड़ताल नहीं की जाने पर बीडीओ को फटकार लगाया। वहीं जेई उपेन्द्र रवि व अभिनाश कुमार द्वारा दो दिनों से हाजिरी नहीं बनाने पंचायत सचिव सूर्यदेव सिंह द्वारा उपस्थिति पंजी पर हाजिरी बनाकर पंचायत में न जाकर प्रखण्ड में ही रहने के कारण स्पष्टीकरण पुछने को कहा। ग्रामीणों ने प्रखण्ड मुख्यालय में बनाए जा रहे आधार कार्ड पंजीयन बंद रहने की शिकायत की। जिस पर डीसी ने खुद आधार केंद्र का निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा उस केंद्र को निरस्त करने की बातें जबकि प्रखण्ड कार्यालय उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने प्रखण्ड में संचालित विकास योजनाओं के मनरेगा का मेंडेज भुगतान करने के एवज में 6% कमीशन लेकर मास्टर रॉल सेव करने की शिकायत की 6 % कमीशन नहीं देने वाले व्यक्तियों का मास्टर रॉल जीरो कर देने प्रखण्ड मुख्यालय में एक भी योजना संचालित नहीं होने की शिकायत की जिस पर डीसी ने जांच कर करवाई करने की बातें कही डीसी ने सभी प्रखण्ड कर्मीयों को प्रखण्ड कार्यालय में ही रहने की बातें कही उन्होंने कहा कि जो प्रखण्ड कर्मी प्रखण्ड कार्यालय के बनाए गए आवास में नहीं रहेंगे उन कर्मियों के ऊपर करवाई किया जाएगा। वही कुछ लाभुकों ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर डीसी ने बीडीओ सत्यम कुमार से राशन वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि कहा कि अगर जन वितरण प्रणाली द्वारा समय समय पर राशन का वितरण नहीं किया जाता है तो आप हमारे निजी व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। दोषी कर्मी के ऊपर करवाई किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान श्री बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार बीडीओ सत्यम कुमार सहित जिले के कई पदाधिकारी शामिल थे। इधर प्रखण्ड कार्यालय में एकाएक पहली बार डीसी करने निरीक्षण देख प्रखण्ड कर्मियों में हड़कंप मच गया।
202 total views, 1 views today