खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी( गढ़वा): प्रखंड के कुपा पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रमोद राम के द्वारा गरीब, असहाय, वृद्ध महिला एवं पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया साथ ही साथ ही किसानों के बिच सरसों का बीज का भी वितरण किया। मुखिया प्रमोद राम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का गरीब असहाय व वृद्ध लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है। कंबल मिलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलेगी साथ ही बताया कि सरसों का बीज का वितरण किया जा रहा है । लोग इसका लाभ ले लोगों से मेरा निवेदन रहेगा कि जो सरसों का बीज दिया जा रहा है उसका लोग जरूर खेती करेंगे। मौके पर उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, पंचायत समिति सदस्य पत्ती बसंत यादव, कतवारू सिंह, कविता देवी, मनोज चौधरी, धनवंत गुप्ता, विद्या चौधरी, श्री साह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
403 total views, 1 views today