खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी: प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चंद्रे मे सोमवार को थ्रेसर में आग लग जाने से रामरूप यादव, बंसी यादव, निर्मल यादव, श्रीराम यादव का धान और पुरा जलकर खाक हो गया । इसकी जानकारी पाकर प्रमुख आभा रानी, मुखिया प्रमोद राम, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, पंचायत समिति सदस्य पत्ती बसंत यादव तथा अन्य लोगों घटनास्थल पहुंचकर काफी दुख व्यक्त किया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थ्रेसर में परिजन धान काटने के लिए डाल रहे थे कि अचानक थ्रेसर में आग लगा और थ्रेसर में आग लगते लगते धान और पुरा में आग लग गया । आग कि लपटे इतना तेज था कि आग पर काबू पाना संभव नहीं था। परिजनों ने हो हल्ला किया तो काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए और आग पर काबू पाया।
मुखिया प्रमोद राम ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना का संकेत था अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बहुत बड़ी घटना हो जाने का संभवना था।
143 total views, 1 views today