Read Time:1 Minute, 16 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा) प्रखंड के मझिगावां पंचायत के मुखिया बिंदा देवी ने सोमवार को पंचायत सचिवालय में बृद्व, असहाय एवं दिव्यांगों के बीच 120 कंमबल का वितरण किया। वही मुखिया बिंदा देवी ने कहा कि मानवता सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।उन्होंने कहा कि पंचायत के वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करने का काम किया हूँ। जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं। इस मौके पर बीडीसी कृष्णा राम उपमुखिया प्रतीक द्विवेदी,पंचायत सचिव केश्वर सिंह,रोजगार सेवक राजेश कुमार, वार्ड सदस्य पंकज कुमार,बालेश्वर यादव,आशा देवी,समाजसेवी सतीस राम,रवि हुसैन,छोटन प्रजापति,महेंद्र मोची,समसुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
108 total views, 1 views today