
श्री कृष्ण गौशाला समिति, गढ़वा के सदस्यों की एक आमसभा श्री राम लला मंदिर परिसर में आयोजित की गई आमसभा की
अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद एवं संचालन रमेश कुमार दीपक ने किया। आमसभा में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
( 1 ) श्री कृष्ण गौशाला समिति एवं गढ़वा नगर पंचायत ( नगर परिषद ) के बिच हुए बस स्टैंड से संबंधित सभी करारों, सहमति ( एग्रीमेंट ) को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। एवं जिस दिन तक गौशाला की भूमि पर बस स्टैंड रहेगा उस दिन तक का पैसा
गौशाला समिति, गढ़वा नगर परिषद से लेगा । जिसकी लिखीत जानकारी नगर परिषद, गढवा को जल्द ही श्री कृष्ण गौशाला समिति, गढ़वा द्वारा दी जायेगी।
( 2 ) सभी बकाया राशि भूगतान हेतु जल्द ही नगर परिषद को नोटिस देने का निर्णय लिया गया।
( 3 ) श्री कृष्ण गौशाला समिति, गढ़वा का पैसा जिन लोगों के पास बाकी है यदि जल्द ही वो बकाया राशि गौशाला समिति के पास जमा नहीं करते हैं तो वकालतन नोटिस उनको भेजा जाएगा एवं कानुनी कार्रवाई उनके विरुद्ध की जाएगी।
( 4 ) जो भी गौशाला सदस्य लगातार तीन बैठकों में बगैर उचित कारन बताये अनुपस्थित रहते हैं उनकी गौशाला समिति की सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी।
( 5 ) श्री कृष्ण गौशाला समिति, गढ़वा की भूमि पर माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी के द्वारा गौशाला समिति के बिना सहमति के किये गये शिलान्यास की तिव्र भर्त्सना की गई।
( 6 ) गौशाला समिति के पूर्व में निर्मित संविधान में उचित संशोधन हेतु संविधान समिति का निर्माण किया गया, जिसमें अध्यक्ष, सचिव के अलावा अधिवक्ता गोपेश कृष्ण सिन्हा समेत पांच लोगों को समिति का
सदस्य बनाया गया।
इन सभी प्रस्तावों के पास होने पर उपस्थित सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया तथा हर प्रकार का सहयोग समिति को देने का वचन दिया।
आज की बैठक मे मुख्य रूप से अध्यक्ष, सचिव के अलावा उपेंद्र सिंह, रितेश कुमार दूबे, श्यामसुंदर प्रसाद, कमलेश कुमार केशरी, बिजय केशरी, कमलेश कुमार गुप्ता, सुखबीर पाल, अवधेश कुशवाहा, डॉ डी ल्यू , श्यामानंद पाण्डेय, रमेश कश्यप, मनोज अग्रहरी, उमेश त्रिपाठी, विकेश सिंह, नितेश कुमार, अनुप कुमार, मनोज कुमार देव, दिनेश चौधरी, भोला गुप्ता, संतोष शौंडिक, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

176 total views, 3 views today