मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा): सीआरपीएफ जवान राहुल सिंह के निर्देश पर उनकी धर्मपत्नी प्रीति सिंह के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र में हुए हमले में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों की तीसरी बरसी पूरी होने के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के खजूरी, मंझिआंव बाज़ार क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई जिसमें काफी संख्या में युवा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही इस मौके पर उपस्थित युवाओं के द्वारा सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए देश के लिए मर मिटने की कसमें खाई गई एवं हर हाल में देश सेवा करने का निश्चय किया गया।वहीं युवाओं सहित स्थानीय लोगों के द्वारा भारत माता की जय, वीर शहीदों अमर रहे, की जयघोष से पूरा वातावरण गूँज उठा। वहीं इस मौके पर प्रफुल्ल दुबे , बिट्टू शर्मा मुकेश मेहता, रमेश राम, संजीत साह, चंगेज खान अफरोज खान, लखन राम, निशांत सिंह, मंटू कुमार, भोला पाठक, , दीपक, बिट्टू ,जोहर राम सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे।
1,007 total views, 3 views today