मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन हेतु प्रखंड कार्यालय सभागार में दोपहर 2:00 बजे बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार भास्कर ने किया। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार भास्कर ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में निर्धारित समयानुसार ही झंडोत्तोलन करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड सह अंचल कार्यालय मंझिआंव 8:45 बजे, थाना परिसर 9:00 बजे, पशु चिकित्सालय 9:30 बजे, कस्तूरबा विद्यालय 9:45 बजे, नगर पंचायत कार्यालय 10:15 बजे, सभी पंचायत भवन 10;20 मिनट पर, प्रगतिशील यूनियन कार्यालय 10:25 मिनट पर, भारतीय किसान संघ 10:30 बजे, शिवेसर चंद्रवंशी महाविद्यालय 10;35 मिनट पर, चेंबर ऑफ कॉमर्स 10;40 मिनट पर, दूरसंचार कार्यालय
10;45 बजे सभी स्थानों पर सर्वसम्मति से झंडोत्तोलन हेतु निर्णय लिया गया है।
बैठक में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री निकिता वाला, रेफरल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेट राजस्व कर्मचारी शैलेश महतो, प्रखंड सह अंचल कर्मी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे।
97 total views, 3 views today