बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा जिला अंतर्गत मझिआंव पावर ग्रिड के प्रांगण में 21 जनवरी दिन शनिवार को ऊर्जा दिवस व उर्जा मेला का होगा आयोजन आपको बताते चलें कि गढ़वा जिला के मझिआंव, बरडीहा, कांडी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान हेतु मझिआंव सब- स्टेशन में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया है जिसमें उपभोक्ता गण किसी प्रकार के समस्याओं को वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में अपनी बात रख सकते हैं जैसे खराब मीटर बदलने, नया कनेक्शन लेने, बिजली बिल में गड़बड़ी से संबंधित जानकारी, विद्युत कनेक्शन काटने -जोड़ने से संबंधित ,झारखंड सरकार द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट पर मंथ मुफ्त बिजली की जानकारी, एवं बिजली दर, सब्सिडी आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मझिआंव के कनीय अभियंता कमल कुमार ने दी।
Read Time:1 Minute, 24 Second
