ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का त्योहार
अलग है भाषा धर्म जात और प्रांत भेष परिवेश पर हम सबका एक ही गौरव है राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का त्योहार इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य जोसेकुट्टी बीवी ने झंडोत्तोलन किया तथा सभी ने झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी दी इसके बाद प्रधानाचार्य ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को जागरूक किया कि उनके देश का भविष्य उनके हाथों में है इसलिए उन्हें अच्छी तरह से अध्ययन करने और जीवन में अच्छे मूल्यों को बाधित करने की जरूरत है जिससे कि उन्हें देश के अच्छे नागरिक बनने में मदद मिले गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यार्थियों द्वारा भाषण तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई तथा शिक्षकों और अभिभावकों ने तालियों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया अभिभावकों शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने सरस्वती मां को फूल अर्पण कर पूजा में अपना सहयोग दिया कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर राष्ट्रगीत गाया और कार्यक्रम की समाप्ति की।

383 total views, 2 views today