Read Time:1 Minute, 3 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने सिलीदाग के अठनवा टोला आंगनबाड़ी केंद्र के 45 बच्चों के बीच गर्म कपड़ा का वितरण मंगलवार को किया।मौके पर अनीता देवी ने कहा कि सरकार गरीब व अभावग्रस्त बच्चों के समग्र विकाश के प्रति लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र से जरुर जोड़े ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंच सके।इस अवसर पर पंसस सुरजदेव पासवान,वार्ड सदस्य उदय मेहता,केंद्र संचालिका उषा देवी,सहायिका सीमा देवी,नकू पासवान,शंकर राम सहीत कई लोग मौजूद थे।
122 total views, 2 views today