Read Time:54 Second
हुसैनाबाद सिद्धनाथ नगर जपला में श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को ले कर निकली भव्य कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं नें भाग लिया 🚩। यह यज्ञ 14 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा। यह यज्ञ आचार्य उपेन्द्र पंडित के देख रेख में सम्पन्न होगा। इस यज्ञ में प्रवचन 15 फरवरी से 18 फरवरी तक संध्या 6 बजे से 9 बजे तक श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री सर्वेश्वराचार्य स्वामी जी महाराज के कर कमलों के द्वारा सम्पन्न होगा।यज्ञ का समापन 19 फरवरी को महाभंडारा के साथ ही रात्री में भक्ति जागरण के साथ होगा।
