अनुमंडल मुख्यालय के 41वें सदर रंका थाना प्रभारी के रूप में शंकर प्रसाद कुशवाहा ने योगदान दिया है ।इसके पूर्व वे सीसीआर गढ़वा में पदस्थापित थे। सीसीआर में पदस्थापित होने से पूर्व वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुल्ही भंडरिया में ओपी प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। योगदान के फलस्वरूप नये थाना प्रभारी श्री कुशवाहा ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सरकार के हर निर्देश को जनता तक ले जाएंगे। अपराध मुक्त सदर अनुमंडल थाना के लोग शांति से अपना जीवन यापन करेंगे। किसी को कोई परेशान नहीं कर पाएं ।विधि व्यवस्था को ठीक-ठाक रखना आदि कल्पना को लेकर जिला पुलिस कप्तान महोदय ने रंका में भेजा है। मैं पुलिस कप्तान के हर निर्देश का अनुपालन अपनी क्षमता से करूंगा। उनकी अरमानों को साकार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा । उन्होंने जनता से अपील की है कि सीधे तौर पर उनसे आकर अपनी समस्याओं को रखें, उनकी समस्याओं का निष्पादन त्वरित गति से की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं हर पल जनता की सेवा में लगा रहूंगा।
324 total views, 2 views today