रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका प्रखंड के केडी स्पोकन कोचिंग सेंटर में नेहरू युवा केन्द्र गढ़वा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)के तत्वाधान में 60 युवाओं को स्थानीय विषय आधारित कार्यक्रम के अन्तर्गत जल संकट, बालिका शिक्षा, कृषि, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, सामाजिक त्रुटियां आदि विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि जायंट्स ग्रुप रंका प्रखण्ड अध्यक्ष किशोर कुमार, राजकीयकृत+2 उच्च विद्यालय रंका एसएमसी अध्यक्ष उत्तम पांडेय, एवम प्रशिक्षक आर्यभट्ट विज्ञान क्लब रंका समन्वयक आलोक कुमार चौधरी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रंका प्रखण्ड समन्वयक रशीदा खातुन, समाज सेवी अमरेन्द्र कुमार ने स्वामी विवेकानन्द जी के तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर मुख्य रूप से किया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी शंकर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी नौजवानों में जो नशा का लत काफी तेजी से बढ़ रहा है यह एक ऐसी हानिकारक है, जिससे आए दिन पिता-पुत्र, पति-पत्नी एवं अपने रिश्तेदारों को नशे के हालत में बेतुकी बात एवं मारपीट लड़ाई झगड़ा उत्पन्न करती है जिससे समाज के छोटे-छोटे बच्चों में भी नशा का लत देखने को मिल रहा है। खास तौर पर जिस समाज के बच्चे नशा में विलय हो गए हैं यह काफी दुख की बात है। समाज के लोगों को चाहिए कि नशा से बिल्कुल मुक्त हो जाए आए दिन रोड एक्सीडेंट एवं अन्य तरह की घटनाएं नशे की हालत में देखने को मिल रहा है। जिससे हानि के अलावे कुछ नहीं मिलता है। आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका के समन्वयक एवम राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त आलोक कुमार चौधरी ने प्रेजेंटेशन के माधयम से बालिका शिक्षा पलायन विषय पर उपस्थित ग्रामीण एवम छात्राओं के बीच जानकारी साझा करते हुए कहा की बेहतर शिक्षा एवं बेहतर अवसर के लिए बालिकाओं को भी बाहर पढ़ने जाने देना चाहिए, एवं उस दौरान छात्राओं को का करना चाहिए इस बात पर भी चर्चा किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने आधुनिक तकनीक द्वारा किस तरह किसान के आय को दुगुना किया जा सकता है, उसपर भी प्रकाश डाला। उपस्थित प्रतिभागियो ने उनके विचार को बहुत पसंद किया।साथ ही प्रशिक्षक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखण्ड समन्वयक रशीदा खातून जल संकट पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जागरूक किया। वहीं समाज सेवी अमरेन्द्र कुमार ने समाजिक त्रुटियां, दहेज प्रथा, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह पर प्रकाश डाला । इस कार्यशाला का अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र रंका प्रखण्ड एनवाईवी मोहित चौधरी ने किया। साथ ही आर्यभट्ट विज्ञान क्लब रंका के अध्यक्ष रविरंजन कुमार, केडी स्पोकेन कोचिंग सेंटर के शिक्षक अंकित कुमार यादव व दीपक कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम समापन के दौरान जल शपथ दिलाई गई।
159 total views, 1 views today