माँ चतुर्भुजी शक्तिपीठ केतार मंदिर के प्रांगण में रविवार को वितीय वर्ष 2023 -25 तक के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा की अध्यक्षता मुखिया प्रमोद कुमार ने की जबकि सभा को संचालन रामबिचार साहू ने किया।सर्वप्रथम मंदिर विकास समिति ने दो वर्ष का आय -व्यय प्रस्तुत किया जिसमें कोरोना काल विगत वर्ष 2021 -22 में आय बारह लाख चालीस हजार दो सौ सैंतीस रूपये जबकि 2022 -23 में आय बाइस लाख तीरपन हजार चौहत्तर रूपये प्रस्तुत किया गया इसके पाश्चत दो वर्षीय समिति को भंग करते हुए नय विकास समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्व समिति से 21 सदस्यो की समिति बनाया गया । जिसमे पदेन मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष केतार मुखिया प्रमोद कुमार को बनाया गया। जबकि 21 सदस्यीय समिति में रामविचार साहू,बिनोद प्रसाद, हेमन्त पाठक, प्रमोद कुमार मेहता,विमलेश कुमार पासवान,छोटे शर्मा,ज्वाला कमलापुरी, संजय पाल, नन्द किशोर वैद्य, अमर जयसवाल, विंदु राम, आदित्य मेहता,महेंद्र पासवान,दिलीप बैठा,दिलीप कुमार गुप्ता,जयशंकर कमलापुरी,उत्तम विश्वकर्मा, युगेश चौधरी का नाम शामिल है। मंदिर विकास समिति अध्यक्ष मुखिया प्रमोद कुमार ने बताया कि एक मार्च को समिति का बिस्तार रूप से गठन किया जायेगा।
130 total views, 3 views today