Read Time:1 Minute, 55 Second

माननीय झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधि सेवा प्राधिकार गढ़वा के अध्यक्ष माननीय मनोज प्रसाद जी एवं सचिव श्रीमती निभा रंजना लकड़ा के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 /10/ 25 को मेराल प्रखंड के अरंगी पंचायत के ग्राम कुंभी में जैसे ही पता चला कि सुदामा चौधरी पिता स्वर्गीय झरी चौधरी जो पैर से दिव्यांग हैं ,मैं तुरंत उनके घर पर गया एवं उनसे मुलाकात किया उनका हाल जाना तथा उनसे दिव्यांगता का प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड का छाया प्रति आदि संबंधित कागजात लिया और उनका आवेदन लेकर तुरंत मेराल प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी श्री यशवंत नायक से मुलाकात किया उनको सारी स्थिति से अवगत कराया एवं आवेदन दिया ।
आदरणीय यशवंत नायक के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि छठ छुट्टी के बाद जैसे ही प्रखंड कार्यालय खुलेगा दिव्यांग को ट्राई साइकिल दे दिया जाएगा।

