गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा जिला मुख्यालय में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से नवादा मोड़ स्थित आशीर्वाद मैरिज हॉल में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के पूजा अर्चना के बाद किया गया उससे पूर्व रंका मोड़ पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा की शुरुआत की गई जो कार्यक्रम स्थल पहुंचा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय यादव महासभा हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पायलट ने कहा कि आज यादव महासभा का 100 वर्ष पूरा हो गया यह सबसे बड़ा और सबसे पुराना संगठन है उन्होंने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के माध्यम से सरकार के समक्ष हमारी दो मांगे हैं जिसमें अहीर रेजिमेंट का गठन करना और जातिगत जनगणना शामिल है उन्होंने कहा कि सरकार जातिगत जनगणना कराकर जातियों की संख्या के आधार पर आरक्षण तय करें उन्होंने कहा कि आज यादव समाज के युवाओं को नेतृत्व करने की क्षमता और शिक्षा के प्रति गंभीरता से विचार करनी चाहिए उन्होंने कहा कि कई राज्यों में यादव महासभा का नेतृत्व मजबूत है लेकिन कई राज्यों में अभी भी यादव समाज को संगठित कर एक कुशल नेतृत्व क्षमता बढ़ाने की जरूरत है युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बेहेरा ने कहा कि आज यादव समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में भी और नेतृत्व करने में भी आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि सूरज तभी बना जा सकता है जब तक सूरज के जैसा तपना नहीं सीख सकते उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय यादव महासभा शुरू से ही अहीर रेजिमेंट की मांग कर रही है जिसे केंद्र और सभी राज्य की सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अहीर रेजिमेंट का गठन करना चाहिए उन्होंने कहा कि जब तक अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं हो जाता है तब तक हमारे समाज की आंदोलन चलता रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष पितांबर दास ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से शताब्दी समारोह की शुरुआत झारखंड के देवनगरी देवघर से इसकी शुरुआत की गई है और आज गढ़वा में शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार से मांग है कि वह जातिगत जनगणना शुरू कराएं और जातिगत जनगणना के बाद जाति के संख्या के आधार पर आरक्षण तय होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जब तक अहीर रेजिमेंट और जातिगत जनगणना सरकार शुरू नहीं कराती है तब तक अखिल भारतीय यादव महासभा का आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा। मौके पर क्रांति यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग कुमार मंडल, मिशन अहीर रेजिमेंट के प्रदेश संयोजक हृदयानंद यादव, प्रदेश महासचिव अनीता सिंह यादव, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुधाकर कुलवंत, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव, केपी यादव, गोरे लाल यादव, संजय प्रसाद यादव, प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव अजय प्रसाद यादव, गढ़वा जिला परिषद उपाध्यक्ष सत नारायण यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव, कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनू कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रिंकी यादव, यादव रेजिमेंट के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, महासचिव बालमुकुंद यादव, राजकिशोर यादव, सचिव सत्येंद्र कुमार यादव,कन्हाई यादव, सत्येंद्र प्रसाद यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामजी यादव, मिंटू यादव, विजय यादव, सतवंत कुमार यादव, हरेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी संजय यादव जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव युवा जिला अध्यक्ष सोनू यादव प्रदेश सचिव अजय यादव कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद केदार यादव के विधायक प्रत्याशी श्याम दास सिंह यादव रंजन यादव उपाध्यक्ष सतनारायण यादव सुनील यादव गणेश प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष राज किशोर यादव महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूनम श्री नागेंद्र यादव माखन यादव अरविंद यादव शिव कुमार यादव विनोद यादव सोनू यादव मुखिया अनीता देवी ओम प्रकाश यादव विजय यादव मिंटू यादव गणेश प्रसाद यादव वीजय यादव रुपेश यादव पत्रकार अरुण कुमार यादव संजय यादव अयोध्या यादव मनोज यादव सतवंत यादव राजकिशोर यादव देव कुमार यादव अजय यादव पलामू जिला अध्यक्ष रामप्यारी यादव लालू यादव चंद्रिका यादव गोपाल यादव आदित्य यादव उमाशंकर यादव रंजीत यादव उमाकांत यादव रामसेवक यादव बलवंत यादव शिवपूजन यादव अर्ष यादव ऋषभ यादव जितेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे
445 total views, 3 views today