हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए होली का पर्व-:एसडीओ
होली पर्व को लेकर हुसैनाबाद में तीन दिवसीय दंडाधिकारीयो की प्रतिनियुक्ति की गई है।यह प्रतिनियुक्ति पलामू उपायुक्त के निर्देश पर की गई है।वही हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय में 7 मार्च से 9 मार्च तक 24 घण्टे विधि व्यवस्था संसाधन को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।इसकी जानकारी देते हुए हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने बताया की उक्त तिथि को 3 शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।जबकि शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जेपी चौक पर बीईईओ रामनरेश राम,कुर्मी टोला में वशिष्ठ कुमार तिवारी,दंगवार में बीपीओ बिष्णु प्रताप मिश्र,हरीहर चौक पर जेइ आशीष कुमार,सबानो में जेई अरुण कुमार यादव,हुसैनाबाद बाजार में जेई अभिषेक कुमार,लोटनिया में जेई शिवनाथ राम,मोहम्दाबाद में जेई मणिकांत राम,नहर मोड़ पर जेई पंकज कुमार,मुबारकपुर में जेई नीरज कुमार गुप्ता,गम्हरिया में बीपीओ बिजय पासवान,डाटा नगर में बीपीएम जयराम मेहता,बंशी बीघा मोड़ पर कर्मचारी प्रशांत सागर,इश्लाम गंज चिकटोली मोड़ एहसान अली,इस्लामगंज मोड़ राजू रंजन ,दिनेश चौक पर बीपीएम सुनील कुमार ,गैस गोदाम पर सीआई अशफाक अहमद को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है।सभी दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।वही हुसैनाबाद थाना में बीडीओ रतन कुमार व थाना प्रभारी जगरनाथ धान को रिजर्व रखा गया है।एसडीओ श्री नारायण ने क्षेत्र के लोगों से सौहार्दपूर्ण व खुशनुमा माहौल में पर्व त्योहार मनाने की अपील की है।
92 total views, 2 views today