6
0
Read Time:53 Second
चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
आबादगंज (पलामू): शनिवार को जूम बायोलॉजी और टॉपर फिजिक्स कोचिंग संस्थान में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया अग्रिम होली। वही कोचिंग के निर्देशक नीतीश सर और टॉपर फिजिक्स के डायरेक्टर अखिलेश सर ने छात्र – छात्राओं को बताया कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है । इस त्योहार से सीख लेते हुए हमे भी अपनी बुराइयों को छोड़ते हुए अच्छाई को अपनाना चाहिए।वही इस मौके पर कोचिंग के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
236 total views, 1 views today