फ़ोटो-बैठक में शामिल बीपीओ व मनरेगा कर्मी
हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीपीओ बिष्णु प्रताप मिश्रा ने मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में रोजगार सेवक,पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, जीआरएस कंप्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित थे। बैठक में बीपीओ ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में बीपीओ ने मानव दिवस का लक्ष्य के अनुरूप सृजन करने,शेड का जांच रिपोर्ट,बागवानी के लिए 2023-24 का कार्ययोजना, आधार शिडिंग,मजदूरों को 100 दिन का रोजगार सृजन, सभी पंचायतों में एक-एक खेल मैदान का निर्माण समेत अधूरे योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने,मनरेगा मजदूरों को अपने ही क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके। उक्त सभी योजनाओं में मनरेगा मजदूरों को काम मिल सके इसके लिए सभी कर्मियों को धरातल पर गंभीरता से जुटने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक अभियंता अमित मेहता,पंचायत सचिव वशिष्ठ तिवारी,शमीम, अखलेश शर्मा,तीर्थराज सिंह,कनीय अभियंता अभिषेक पासवान, रोजगार सेवक उमेश चौधरी, अजय कुमार, समीर आलम, नसीम अहमद, दिलीप सिंह समेत
163 total views, 2 views today