भंडरिया से सतेंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड कार्यालय के मनरेगा कर्मियों ने वीडियो विपिन कुमार भारती को आवेदन देकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं मानदेय काटने का आरोप लगाया है, साथ ही बीडियो को अल्टीमेटम भी दिया है कि यदि मनरेगा कर्मियों की समस्या का समाधान सीघ्र नहीं किया गया तो विवश होकर 11 मार्च से अनिश्चित कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे, मनरेगा कर्मी ने वीडियो को दिये आवेदन में लिखा है कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा कर्मीयो के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, साथ ही बार-बार मानदेय रोकने की धमकी देते हैं, मनरेगा कर्मियों को गद्दा, बैल, बोतल ,जूता से मारेंगे आदि अभद्र गालियां दी जाती है, कर्मीयो ने आवेदन में यह भी लिखा है कि अधिकतर कर्मी आदिवासी हैं इस कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है, मनरेगा कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया की पिछले नवंबर एवं जनवरी माह में 15,15 दिन का मानदेय काट कर भुगतान किया गया है, जबकि पूरे माह उनके द्वारा ड्यूटी की गई है, जिला या राज्य से उनके मानदेय रुकने संबंधित कोई पत्र भी नहीं मिला है, कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया है कि बीपीओ दबाव बनाने के लिए मानदेय काट कर भुगतान किए हैं , कर्मी ने कहा कि अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं, इसके बावजूद भी उनका मानदेय काट दिया जाना उनके परिवार के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, वीडियो को दिए गए आवेदन में रोजगार सेवक एनिमा बाखला, विजय कच्छप, श्रवण कुजुर, अर्जुन कुजुर ,आत्माराम कनीय अभियंता संजय मेहता, सहायक अभियंता विकास कुमार सहित अन्य का नाम शामिल है,
इस संबंध सम्पर्क करने बीडियो बिपिन कुमार भारती ने कहा कि यह प्रखण्ड का मामला है, मनरेगा कर्मियों से बात करेंगे तभी कुछ कह पाएंगे,
185 total views, 1 views today