मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बकरी बाजार कन्या मध्य विद्यालय के सामने ए टू जेड कंप्यूटर एंड स्टेशनरी दुकान का श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास , संजीत तिवारी, संजय कमलापुरी, न्यूटन कंप्यूटर क्लासेस के डायरेक्टर के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
बताते चलें कि इस दुकान में कंप्यूटर सेल एवं सर्विस , सिस्टम फॉर्मेटिंग, सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन एंटीवायरस इंस्टॉलेशन, ऑनलाइन सर्विस, इंटरनेट कैफे के साथ-साथ स्टेशनरी एवं स्पोर्ट्स आइटम, स्टांप मुहर बनाने सहित कई सेवाए उपलब्ध होंगी।
वही इस उद्घाटन में श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास संजय कमलापुरी संजीत तिवारी, थाना से दल बल के साथ आज़ाद सर, अध्यक्ष पद प्रत्यासी देवेंद्र नाथ पांडे उर्फ बच्चा पांडे, मेहता साइकिल के मालिक शैलेश मेहता, नंदलाल सिंह, एस ,बिरजू सिंह प्रिंस मेहता , पारस मेहता, दीपक सिंह अभिमन्यु सिंह, शशिकांत सिंह, बलवीर सिंह, नूर ए आलम, अमित कुमार मेहता, शाहिद अंसारी सरताज अंसारी, प्रदीप ठाकुर साहित्य दर्जनों की संख्या में न्यूटन कंप्यूटर क्लासेस के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
635 total views, 3 views today