भंडरिया से सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया के ग्राम जमौती में गूंज एनजीओ एवं प्रेरणा एनजीओ के द्वारा ग्रामीणों से किया गया अवैध पैसा वसूली आगे बताते चलें कि ग्राम जमौती एवं भंडरिया में गूंज संस्था एनजीओ के नाम से ग्राम जमौती के बिचौलिया लाजारूस तिर्की, विलचन कच्छप, बिफलाल मींज एवं कृष्णा किसपोटा, भंडरिया से अर्जुन मींज, अंतोनीस कछप, सलोन लकड़ा एवं ज्योति मींज के द्वारा ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर गूंज एनजीओ संस्था के नाम से नया कपड़ा जूता चप्पल एवं मछरदानी मिलने के बात बोलकर 350 रुपए प्रति ग्रामीणों से उगाही किया गया यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय ग्रामीण के द्वारा बोरी खोला गया तो पुराने कपड़े मिले मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत के बाद जांच में पहुंचे एनजीओ कर्मी एवं गूंज एनजीओ कर्मी के द्वारा जानकारी दिया गया की सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई करने के बदले में अति गरीब परिवार को गूंज एनजीओ के तरफ से निशुल्क उपहार के रूप में पुराने कपड़े उपलब्ध कराए जाते हैं लेकिन यहां तो बिचौलियों के द्वारा संपन्न एवं नौकरी वाले परिवार को 350 रूपये लेकर पुराने कपड़े उपलब्ध कराया गया है अब देखना है कि एनजीओ के द्वारा अवैध उगाही पैसा वापस कराया जाएगा या इसी प्रकार बिचौलियों के द्वारा ग्रामीणों को शोषण करते रहेंगे।