धुरकी प्रखंड से रविप्रकाश केशरी की रिपोर्ट
धुरकी-: प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार केन्द्र धुरकी में गढ़वा जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गढ़वा के आलोक में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी सेविका, उच्च विद्यालय के प्रधाना अध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक , दिव्यांग अभिभावकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वहीं इस शिविर में बीपीओ विपिन कुमार ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में बिकलांग, नेत्रहीन, फाइलेरिया, अल्प दृष्टि के बच्चों या बच्चियों ,कुष्ठ रोगी, बौनापन, इत्यादि लक्षणों के पीड़ित बच्चे एवं बच्चियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रखंड के सभी सेविका एवं शिक्षको को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान, पिंटू कुमार, सुनील कुमार, सत्येन्द्र यादव, सत्यप्रकाश मिश्रा, एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार केंद्र के कर्मी भी मौजूद रहे।
170 total views, 1 views today