धुरकी प्रखंड से गढवा दृष्टि संवददाता रवि केशरी की रिपोर्ट
धुरकी( गढवा): श्री राम नवमी उत्सव 2023 के मद्देनजर हनुमान मंदिर परिसर अम्बाखोरेया में एक बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में कई सदस्य शामिल हुए बैठक पिछले साल के बजट और कार्यक्रम के साथ शुरू की गई बैठक में इस वर्ष के रामनवमी उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का फैसला लिया गया तथा पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई सदस्यों द्वारा श्री राम नवमी 2023 के अवसर पर नई आयोजन समिति का गठन किया गया नई कमेटी के अध्यक्ष आशीष कुमार केसरी उपाध्यक्ष पवन कुमार केसरी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह एवं सदस्य दुर्गेश कुमार केसरी, राजन केसरी ,दयानंद चौधरी, अमरनाथ केसरी, विशाल केसरी, सुशील केसरी ,अजीत केसरी ,सूर्यनाथ चौधरी, विनोद सिंह, विशाल केसरी ,शिवनाथ सिंह ,कृष्ण कुमार सिंह ,श्याम किशोर विश्वकर्मा ,कुश प्रसाद केसरी को सर्वसम्मति से कमेटी का सदस्य बनाया गया
246 total views, 1 views today