गढ़वा दृष्टि संवददाता ललशु सिंह की रिपोर्ट
गढ़वा जिला स्थित श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से विशेष (शिविर-2023) स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम किया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा गोद लिया हुआ गांव चिरौंजिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पहला दिन स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर भास्कर कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षिका डॉ.करुणा तिर्की (भौतिकी विज्ञान विभाग) एवं डॉ.विनीता दीक्षित (वनस्पति विज्ञान विभाग) इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर भास्कर कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के स्वयंसेवक और स्वयंसेविका द्वारा एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव के लोगों को गांव में हो रहे गंदगी और कचरा को किस तरह से स्वच्छ और अपने गांव को साफ सफाई रख सके। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवक और स्वयंसेविका अलका शर्मा ,अलका तिवारी, दीप्ति तिवारी, सोनम सिंह, साक्षी शुक्ला, अनु कुमारी, अंकिता गुप्ता, पूजा कुमारी, आकांक्षा मिश्रा, प्रिया तिवारी, सोनी कुमारी, सोनू गुप्ता, अनिकेत चौबे, शिवम चौबे, ललशु सिंह, रोहित सिंह, अनुज कुमार, कमलकांन्त महतो, मदन कुमार, राजन कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
117 total views, 2 views today