नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा : श्री महावीर मंडल की ओर से आगामी 28 मार्च को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा काली मंदिर से निकलकर रंका मोड़, गढ़देवी चौक, मझिआंव मोड़ होते हुए स्टेशन रोड़ स्थित रामलला मंदिर परिसर में जाएगा। इस वर्ष का शोभा यात्रा कुछ अलग तरीके से मनाया जाएगा। उक्त बातें श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष कंचन साहु ने रविवार को गढ़देवी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कंचन ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान शहर की 25 लड़की रानी लक्ष्मीबाई की रूप धारण करेगी। उक्त सभी लड़की स्कूटी से आगे- आगे चलेगी। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए जबलपुर से 25 तासा पार्टी को बुलाया गया है। उक्त सभी तासा पार्टी के सदस्य एक रंग का कपड़ा पहनकर तासा बजाने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि मझिआंव मोड़ पर श्री महावीर मंडल द्वारा भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावे रामनवमी के दिन सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए कोलकता से कलाकार को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन अखाड़ा, जुलूस, रथ, स्टॉल लगाने वाले कमिटी को श्री महावीर मंडल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेन रोड स्थित स्टेट बैंक से लेकर सोनपुरवा बस स्टैंड स्थित कमलापुरी मार्केट तक भव्य तरीके से लाईट लगाया जाएगा। इसके अलावे मझिआंव मोड़ पर बड़ा एलईटी टीवी लगाया जाएगा। ताकि शहर के महिलाएं व बच्चे भी इस कार्यक्रम को आसानी से देख सके। उन्होंने कहा कि श्री महावीर मंडल को मुस्लिस समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर चंदा देने का कार्य किये है। उन्होंने कहा कि श्री महावीर मंडल का स्थापना वर्ष 2019 में की गई थी। अपने स्थापनाकाल से ही रामनवमी पूजा धूम- धाम से मनाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्री महावीर मंडल में 90 लोग जुड़ कर कार्य कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता में श्री महावीर मंडल के संरक्षक दीपक तिवारी, महेंद्र प्रसाद, संतोष कश्यप, चंदन गुप्ता, उपेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, सुभम केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
166 total views, 3 views today