गढ़वा जिला के सुप्रसिद्ध मंदिर केतार माँ चतुर्भुजी मंदिर में एक माह के लगने वाला मेला शुरू हो गया। सर्बप्रथम सोनपुर स्टेट के वंशज अमर नाथ प्रताप शाही ने माँ चतुर्भुजी के पूजा अर्चना के पाश्चत की बली दी । आज इस मेले में बिहार ,उत्तरप्रदेश,छतीसगढ़, के हजारो श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी माँ चतुर्भुजी की पूजा अर्चना की । मंदिर विकास समिति के द्वारा कतार बद्व महिला पुरुषो के लिए व्यवस्था की है ताकि मंदिर के प्रगाण में श्रद्धालुओं को माँ की दर्शन करने में कोई दिक्कत की सामना नही करना पड़े। हलाकि मंदिर परिसर में सोलह सीसीटीवी कैमरे लगाई गई है साथ ही ड्रोन कैमरे के निगरानी की जा रही है। केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवथा की दृष्टिकोण से व्यवस्था की गई है । साथ ही मंदिर विकास समिति ने मेले में सभी जगहों पर भुलेन्टियर की व्यवस्था की गई है ताकि दुर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कठिनाई न हो । मंदिर विकास समिति के सचिव हेमन्त कुमार पाठक ने बताया कि माँ चतुर्भुजी मंदिर में पिछले वर्षो सालों से मेले का आयोजन किया जाता है और इस मेले में लाखो श्रद्धालुओं अपनी मन्नत पूरी होने पर माँ की दर्शन करने पहुँचते है । मंदिर विकास समिति के द्वारा श्रद्धालुओ के लिए पेयजल, यात्री निवास,शौचालय सहित अन्य व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के मौके पर पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने पूजा अर्चना कर हवन किया गया।इस मौक़े पर संरक्षक रामविचार साहू ,अध्यक्ष प्रमोद कुमार ,सचिव हेमंत पाठक, कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद, उपाध्यक्ष विमलेश कुमार पासवान, उप सचिव प्रमोद कुमार मेहता ,मीडिया प्रभारी ज्वाला कमलापुरी, वरिष्ठ सदस्य संजय पाल ,बिंदु राम, पंकज कमलापुरी, मदन पटेल ,महेंद्र पासवान, जयशंकर प्रसाद ,आदित्य मेहता, दिलीप कुमार गुप्ता ,मधुसुधन कमलापुरी, जितेंद्र कुमार बैठा, उदय विश्वकर्मा ,रामप्रवेश ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।