Read Time:1 Minute, 19 Second
भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड के अंडा महुआ स्थित शहीद नीलांबर पीतांबर के प्रतिमा में विभिन्न दलों द्वारा फुल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि शहीद निलंबर पीतांबर आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। स्वतंत्रता सेनानियों के बदौलत हमारा देश आजाद हुआ है। नौका गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह नें भी पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 28 मार्च को शहीद लीलाम्बर पीताम्बर के 164 वां शहादत दिवस मानाया गाया। इस मौके पर भण्डरिया के JMM अध्यक्ष हरिदास तिर्की, सचिव लौरेश कुजूर जिला कार्यकारणी सदस्य लाजरुस तिर्की, नीलम कुजूर, केशवर केरकेट्टा,सुनित मिंज साहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।