केतार प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ईकाई के द्वारा बाइक जुलूस निकाली गई. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा राम, लक्ष्मण माता सीता हनुमान सवार रथ की पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर जुलूस की शुरुआत कराई गई. इस दौरान बाईक सवार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ों युवाओं के द्वारा हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम का जयघोष करते हुए मां चतुर्भुजी मंदिर परिसर के सरयू दास रामलीला मैदान से जुलूस प्रारंभ किया गया. जहां उक्त जुलूस केतार बाजार होते नावाडीह के रास्ते बेलाबार कोल्ह रोड होते पुनः केतार पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान केतार मुखिया प्रमोद कुमार के द्वारा बाजार स्थित अपने आवास पर लस्सी की व्यवस्था की गई. वहीं बेलाबार- नावाडीह हनुमान मंदिर कमिटी के लोगों के द्वारा जुलूस में शामिल युवाओं को खीर और जलपान की व्यवस्था की गई थीं. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि, बजरंग दल के प्रदीप कुमार वर्मा, गौतम पाल, भरत प्रसाद, ओंकार कमलापुरी, पंकज कुमार, कुमार सूर्या, सचीन कुमार, पप्पू प्रसाद, विशाल कुमार, प्रिंस कुमार, राजू कुमार, जितेंद्र सोनी, अंकित पाठक आदि उपस्थित थें।
133 total views, 1 views today