0 0
Share
Read Time:6 Minute, 9 Second

गढ़वा जिला के केतार प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध नारायण वन में प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर मीडिया ग्रुप की ओर से दुगोला महा मुकाबला का आयोजन किया गया. इसके पूर्व स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में धूम-धाम से भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की गई. तत्पश्चात रात्रि बेला में उत्तर प्रदेश बनाम झारखंड के बीच दुगोला के महा मुकाबला का प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि एवं खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में मीडिया ग्रुप के द्वारा स्वतंत्र सेनानी के परिजन रामाटन साह, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम पाठक, समाजसेवी राम विचार साहू, मुकुंदपुर गांव के ही नव चयनित डॉक्टर गोकुल कुमार, प्रखंड के पुराने व्यास धनेश्वर राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात मंदिर कमेटी की ओर से मीडिया ग्रुप के लोगों को 21 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बीडिओ मुकेश मछुआ ने कहा कि मीडिया ग्रुप के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है. दुगोला कार्यक्रम के लोकगीतों में ग्रामीण संस्कृति की झलक मिलती है. आज के आधुनिक युग में पारंपरिक लोकगीत विलुप्त हो रही है. जिसे हम सबों को संरक्षित करने की जरूरत है. वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि दुगोला कार्यक्रम सिर्फ लोगों का मनोरंजन ही नहीं करती बल्कि ग्रामीण परिवेश को गीत और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत कर आपसी समरसता को भी बनाए रखती है. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में दुगोला कार्यक्रम में पारंपरिक ग्रामीण परिवेश की झलक साफ दिखाई पड़ती है. दुगोला कार्यक्रम इनमें उत्तर प्रदेश की ओर से निर्मला यादव एवं झारखंड की ओर से दयानंद तिवारी की टीम के बीच एक से बढ़कर एक गीत, संगीत और नृत्य का महा मुकाबला हुआ. जहां दोनों टीमों के कलाकारों की ओर से एक से बढ़कर एक चैत, चैता, भैरवी, श्रृंगार रस, भक्ति रस, वीर रस की प्रस्तुति दी गई. जिसने नारायण वन में हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया. दोनों कलाकारों की उम्दा प्रदर्शन के कारण निर्णायक मंडली भी निर्णय देने में असमंजस में पड़ गई।

दोनों टीमों को समान अंक होने के कारण निर्णायक मंडली के सेवानिवृत्त शिक्षक राम अवतार राम एवं अजय वर्मा के द्वारा दोनों टीमों को बराबरी का दर्जा देते हुए सूर्यनारायण मंदिर की तस्वीर भेंट की गई. निर्णायक मंडली के अजय वर्मा ने कहा उक्त कार्यक्रम में प्रारंभ में दोनों टीमों ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. वही भोर होते होते सभी दर्शकों को वीर रस के प्रसंग से रुला दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए मीडिया ग्रुप की जितनी भी सराहना की जाए वह कम पड़ेगा. साथ ही कहां की मंदिर कमेटी का पूरा प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर पुन: दोनों टीमों के बीच महा मुकाबला कराया जायेगा. इसके बाद मंदिर कमेटी की ओर से प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों, पत्रकारों एवं दोनों टीमों के सभी कलाकारों को सूर्य नारायण वन की तस्वीर भेंट किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया ग्रुप के विकास सिंह, संदीप कुमार, गोकुल कुमार, सूरज वर्मा, बिट्टू सिंह, ज्वाला कमलापुरी, इम्तियाज आलम, अंगद कुमार, पुरुषोत्तम प्रसाद के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि, भवनाथपुर बीडिओ जयपाल महतो, खरौंधी बीडिओ गणेश महतो, मझिआंव बीडिओ नितेश भास्कर, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, संरक्षक अजय वर्मा, भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा, खरौंधी जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, उप प्रमुख शंभू सिंह, धीरज सिंह, राजू सिंह, कामेश्वर सिंह, सीताराम जयसवाल, गुड्डन पासवान, गोपाल विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, दीपक वर्मा, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थें।

 215 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *