भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जुलूस निकाली गई, जुलूस में सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित प्रचार प्रसार किया गया, जुलूस भंडरिया थाना से बाजार होते हुए इंदिरा चौक तक गई, इस दौरान भंडरिया थाना के एएसआई रंजीत कुमार ने मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को जागरूक किया, उन्होंने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोक कर कहा कि वे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो जाएं, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार होकर ना चलें, तेज गति से वाहन ना चलाएं, बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस का सहयोग करें ,अनावश्यक पुलिस के साथ पैरवी ना करें, एएसआई रंजीत कुमार ने कहा कि गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,इस अभियान से पुलिस प्रशासन को काफी सफलता भी मिली है ,उन्होंने कहा कि समय समय पर सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है, इससे लोगों की दुर्घटनाएं बहुत कम हुई हैं, उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण अधिकतर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे थे, इस अभियान में दुर्घटना पर काफी नियंत्रण पाया जा सका है ,उन्होंने कई वाहन चालकों को रोक कर सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया , उन्होंने ने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, अभी वे लोगों को हिदायत दे कर छोड़ रहे हैं ,अगले बार से सड़क सुरक्षा की उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी,इस मौके पर चौकीदार मोती पासवान, सहित जवान शामिल थे।
257 total views, 1 views today