नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा-: आजसू पार्टी का मिलन समारोह गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कजराठ ग्राम में पार्टी के जिला सचिव सुनील चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, केंद्रीय सचिव श्री शंकर प्रताप विश्वकर्मा ,पार्टी के जिला प्रवक्ता राकेश शुक्ला, पार्टी के जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
पार्टी के सुप्रीमो माननीय सुदेश कुमार महतो जी के विचार एवं आजसू पार्टी के नीति सिद्धांतों से प्रभावित होकर कजराठ ग्राम के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
ग्रहण करने वालों की सूची इस प्रकार है।
अमरदेव चौधरी ,रमेश चौधरी, कामेश्वर चौधरी, शिवमंगल चौधरी, कमलेश चौधरी, बसंत चौधरी, अनिल चौधरी, संतोष चौधरी, सरजू चौधरी, अर्जुन चौधरी, घुरबीगण चौधरी, सूर्यदेव चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, शंभू चौधरी, महेंद्र चौधरी, लखन चौधरी, अजय चौधरी, चंदन चौधरी, हुसैनी चौधरी,सहित दर्जनों लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।
समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आजसू पार्टी गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या मे लोग संगठन के साथ जुड़ रहे हैं आजसू पार्टी भविष्य में झारखंड राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है। आजसू पार्टी गढ़वा में लगातार संगठन को मजबूत करने पर बल दे रही है प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक लोगों को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है आने वाला विधानसभा चुनाव में गढ़वा के दोनों सीटों पर मजबूती के साथ पार्टी चुनाव लडेगी और जीत हासिल करेगी।
पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि आजसू पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो पिछड़े दबे, कुचले लोगों का आवाज बुलंद कर सकती है और उन्हें विकास के मार्ग पर आगे ले जा सकती है। इसलिए हम सभी को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए संगठन के साथ जुड़कर अपने संघर्ष के पद पर हम सब आगे बढ़े।
पार्टी के जिला सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि कि हम जिस वर्ग जिस समाज से आते हैं हर पार्टी हमारे समाज को अछूता मानता है। हमारे समाज को बड़ी-बड़ी पार्टियां कोई तरजीह नहीं देती है। इसलिए हम लोगों ने झारखंड के युवा ईमानदार और साफ छवि के एक ही नेता है वह है सुदेश कुमार महतो उनके विचारों से ओत प्रोत होकर हमारे समाज के कई लोग आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और आने वाला चुनाव में पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हम लोग तैयार हैं।
